


।। श्री आदिनाथाय नमः ।।
।। श्री अम्बेमाताय नमः ।।
।। श्री राजेंद्रसूरीश्वरजी नमः ।
।। श्री गणेशाय नमः ।।
मंगलम भगवान वीरोः, मंगलम गौतम प्रभु
मंगलम् स्थुलि भद्राद्या, जैन धर्मोस्तु मंगलम् ।।
आत्मीय स्नेहीस्वजन, सादर जय जिनेन्द्र ! मंगलमय भगवान की असीम कृपा से हमारे यहाँ
सौ.कां. जाह्नवी
(सुपौत्री : श्रीमती चंद्रादेवी जुगराजजी नागोत्रा सोलंकी)
(सुपुत्री : श्रीमती ललितादेवी हितेशजी नागोत्रा सोलंकी)
संग
चि. जिनेन्द्रजी
(सुपौत्र: श्रीमती जमुनादेवी उत्तमचंदजी संकलेचा)
(सुपुत्र: श्रीमती भाग्यवंतीदेवी सुरेशजी संकलेचा)
का पावन परिणयोत्सव शुभ संवत् 2082 मगसर सुद 14, गुरुवार दिनांक 04.12.2025 को होना सुनिश्चित हुआ हैं। अतः इस मंगल परिणय के पावन प्रसंग पर आप सपरिवार पधारकर वर-वधु को अपना स्नेह भरा आशीर्वाद प्रदान कर हमें अनुग्रहित करें।
* विवाह स्थल : श्री सांथू *
बारात
श्रीमान शा उत्तमचंदजी दरगचंदजी संकलेचा श्रीमान शा सुरेशकुमारजी उत्तमचंदजी संकलेचा, मेंगलवा के यहां से आएगी
विवाह कार्यक्रम स्थल:
RRIL Heritage City, Raniwada, Kaba
Location
https://maps.app.goo.gl/xJuA54vD8So831MT7
प्रिय मेहमानों,
सूचित कर रहे हैं कि विवाह कार्यक्रम का स्थान परिवर्तन किया गया हैं ।
विवाह के निम्नलिखित कार्यक्रम सांथू की जगह अब RRIL रीसोर्ट में आयोजित किये गये है :
3/12/25
सुबह नास्ता: 8 बजे से
हल्दी : सुबह 11 बजे
सुबह का भोजन :11बजे से
शाम का भोजन : 5 बजे से
संगीत संध्या : 6.30 बजे
4/12/25
सुबह नास्ता: 8 बजे से
बारात स्वागत : सुबह 11बजे
स्नेह मिलन : 12 बजे
सुबह का भोजन :11बजे से
शाम का भोजन : 5 बजे से
वरमाला : 6 बजे
फेरा : 9 बजे
विनित :
जुगराज शंकरलालजी नागौत्रा सोलंकी, सांथू

